उज्जैन -: विश्व योग दिवस के अवसर पर आरोग्य योग संकल्प केंद्र द्वारा अलग अलग स्थानों पर निशुल्क योग शिविरो का संचालन किया गया । घर घर योग को पहुंचाने के सकारात्मक उद्देश्य के साथ शुरू हुए इस अभियान को उज्जैन के नागरिकों द्वारा सराहा जा रहा है । आरोग्य योग संकल्प केंद्र के संस्थापक योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी एवं उनकी पूरी टीम उज्जैन के नागरिकों को योग से जोड़ने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है । निरन्तर योग कार्यक्रमों द्वारा वर्ष भर योग जागरूकता हेतु कार्य करने वाले सभी योगचार्यो का अलग अलग संस्थाओं द्वारा स्वागत भी किया गया ।
योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि
“अपनी जन्मभूमि उज्जैन के लिए एक स्वप्न था कि योग की इतनी बड़ी टीम खड़ी करूँगा की पूरे उज्जैन के घर घर योग को पहुंचा सकूं विश्व योग दिवस इस बार इस उद्देश्य की प्राप्ति में मिल का पत्थर साबित हुआ ।
आरोग्य योग संकल्प परिवार द्वारा उज्जैन में अलग अलग स्थानों पर निशुल्क योग कराया गया -:
हमारी योगचार्यो की टीम सुरेखा तंवर जी,एडवोकेट प्रवीण पंड्या जी ,उर्मिला ठाकुर जी ,रत्नेश व्यास जी,वृत्तिका जोशी जी,अलका राठौर जी ,लता शर्मा जी,रेखा पंथी जी ,भारती शर्मा जी,जूही गेहलोत जी,दिलीप प्रजापति जी,राममूर्ति शर्मा जी,उर्मी बागड़िया जी,प्रिया शाह जी
1.एलन कैरियर इंस्टीट्यूट उज्जैन
2.गेल इंडिया लिमिटेड
3.दशहरा मैदान शासकीय योग कार्यक्रम
4.सेवा भारती तिलकेश्वर बस्ती(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)
5.भाजपा केशव नगर मंडल
6.भाजपा दीनदयाल मंडल
7.संत निरंकारी भवन सिंधी समाज
8.मधुकर बस्ती (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)
9.राष्ट्र सेविका समिति (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)
10.मनोविकास महाविद्यालय
11.भावसार समाज
12.माँ भवानी योग केंद्र ग्राम बिछड़ोद
13.सनफ्लॉवर रिहेब सेंटर
14.विवेकानंद विद्या बिहार विद्यालय
15.गुरुद्वारा फ्रीगंज
16.इंटरनेशनल गुरुकुलम विद्यालय
17.दिल्ली पब्लिक स्कूल
18.भारत माता मंदिर
19.जिला न्यायालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आयोजित शिविर
20.बालिका गृह उज्जैन
21.कालिदास मांटेसरी स्कूल