आज मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी का श्री राम राहगीरी उत्सव अंतर्गत आयोजित उज्जैन योग इंस्टीट्यूट के योग शिविर में आगमन हुआ । मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने योग के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्यो हेतु पुष्पमाला पहनाकर योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी का उत्साहवर्धन किया । मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सुरक्षा घेरा तोड़कर उज्जैन योग इंस्टीट्यूट के मंच पर पहुंचे थे ।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने यहां पर राम मंदिर की ध्वजा फहराकर जय श्री राम के नारों के उद्घोष भी किया । नेशनल योग एथलीट शूभम शर्मा ,वृत्तिका जोशी ,परिणीता शर्मा ,अभिषेक श्रीवास ,केशवी पुरोहित द्वारा जलता दीपक मस्तक पर रखकर एडवांस योग की जबरदस्त प्रस्तुति दी गयी ।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी योग एथलीटों को भी शाबासी प्रदान की ।