रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल और उज्जैन_योग_इंस्टीट्यूट के मध्य एमओयू हस्ताक्षर

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल एवं योग का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके उज्जैन योग इंस्टीट्यूट के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है । एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद ख्यातिप्राप्त योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा शीर्ष संस्थानों में शामिल है ।
शिक्षा मंत्रालय भारत शासन की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की इंडियन रैंकिंग 2022 की हाल ही में माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने घोषणा की है। मध्य प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एक मात्र विश्वविद्यालय है जिसने देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में अपना स्थान बनाया है। योग गुरु डॉ.त्रिपाठी के अनुसार इस एमओयू हस्ताक्षर का लाभ योग के विद्यार्थियों को होगा। अब उज्जैन योग इंस्टीट्यूट से जुड़े योग के विद्यार्थियों को पीएचडी योग, एमएससी योग, पीजी डिप्लोमा योग, डिप्लोमा योग, ऑनलाइन योग सर्टिफिकेट, योग थैरेपी कोर्स आदि की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल एवं उज्जैन योग इंस्टीट्यूट अब सयुंक्त तत्वावधान में योग कार्यक्रमों का संचालन कर योग के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर देश के प्रख्यात शिक्षाविद एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने कहा कि योग के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके उज्जैन योग इंस्टीट्यूट के साथ जुड़कर हम देश विदेश में ऑनलाइन माध्यमों से विद्यार्थियों को उत्कृष्ट योग शिक्षा प्रदान करेंगे। योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी सतत् योग के प्रचार प्रसार में संलग्न रहते है उनके अनुभवों का लाभ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत योग के विद्यार्थियों को मिलेगा। यूनिवर्सिटी में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेशभर से आये सेंटर प्रभारियों ने करतल ध्वनि से इस एमओयू पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की । कुलसचिव डॉ. विजय सिंह जी ने बताया कि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता के केन्द्र के रुप में उभरा है। कौशल विकास, ई-लर्निंग, उद्यमिता, योग, कला एवं संस्कृति, स्पोर्ट्स, शोध और नवाचार पर हमारा विशेष फोकस है।इसी कड़ी में आज इस महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है । रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्टार अनिल तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में देश ही नहीं विदेशों के विद्यार्थी भी अध्यनरत हैं। अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का संचालन यूनिवर्सिटी द्वारा सतत किया जा रहा है । प्रधानमंत्री कौशल विकास के अनेक कार्यक्रमों का यूनिवर्सिटी केंद्र बिंदु है। विश्व स्तर पर योग के प्रचार प्रसार हेतु अपनी प्रतिबद्धता स्वरूप ही आज यह महत्वपूर्ण एमओयू हस्ताक्षर किया गया है । उज्जैन योग इंस्टीट्यूट न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा के नागरिकों को भी ऑनलाइन माध्यमों से योग शिक्षा प्रदान कर रहा है। योग गुरु डॉ. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अनेक गम्भीर बीमारियों से पीड़ित नागरिक स्वास्थ लाभ प्राप्त कर चुके है। जल्द ही उनके साथ मिलकर वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ विजय प्रताप सिंह ने प्रदान की ।