बेहद खुशी के पल । जो स्वप्न देखा था वो पूर्ण हुआ -:बाबा महाकाल के आशीर्वाद एवं आप सभी की शुभकामनाओं से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), द्वारा आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक यूजीसी नेट में चयनित हो गया हुँ। यूजीसी-नेट ,भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भारतीय नागरिकों के चयन करने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा है ।