योगगुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विराट योग शिविर का अनूठा आयोजन

श्रीमद्भागवत कथा के साथ विराट योग शिविर का आयोजन
(लोकप्रिय राष्ट्रीय धार्मिक चैनल अमृतवाणी टीवी पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया )
उज्जैन में आज एक नई परंपरा की शुरुआत हुई । उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र कुण्डीखेड़ा धाम चैनपुर हंसखेड़ी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ आज योग शिविर का आयोजन किया गया । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उपस्थित हजारों ग्रामीणजनों को कोरोना में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कैसे स्वयं को एवं परिवार को स्वस्थ्य रखा जा सकता है इसकी जानकारी प्रदान की गई।
योग गुरु डॉ.त्रिपाठी द्वारा सभी को अनुलोम विलोम ,नाड़ीशोधन ,भस्त्रिका ,कपालभाति ,भ्रामरी,वशिष्ट प्राणायाम ,मैत्री प्राणायाम आदि का अभ्यास भी कराया गया । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योगासनों की जानकारी भी प्रदान की गई । साथ ही घर में मौजूद सामग्री से कैसे त्रिकुट चूर्ण का निर्माण किया जा सकता है । किस प्रकार योग एवं आयुर्वेद को अपना कर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है इसकी जानकारी प्रदान की। योग गुरु डॉ.त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था द्वारा यह अनूठा आयोजन किया गया है । उज्जैन जिले के ग्रामीण अंचलों में श्रीमद्भागवत कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है ।यदि इन कार्यक्रमो के साथ योग को जोड़ दिया जाए तो ग्रामीण भारत को रोग मुक्त करने में यह वरदान साबित होगा । कथा के पंडालों के माध्यम से योग क्रांति लाई जा सकती है । सभी धर्म गुरुओं के आशीर्वाद से हम ऐसा प्रयास सतत करते रहेंगे । आदियोगी बाबा महाकाल एवं योगेश्वर श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली ,महान योगी मत्स्येंद्रनाथ जी का समाधि स्थल होने से उज्जैन से योग का पुराना नाता है । साथ ही उज्जैन धार्मिक नगरी भी है । इस नगरी से आज यह आह्वान हुआ है पूरे विश्व मे योग क्रांति लाने हेतु प्रत्येक धार्मिक आयोजनों में योग को अनिवार्य रूप से जोड़ा जा सकता है । माता बहनों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अधिक मोबाइल गेम न खेलने दें उन्हें मैदान में भेजे । हजारों नागरिकों की मौजूदगी में योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने नियमित योग करने की शपथ भी नागरिकों को दिलवाई साथ ही अनिवार्य टीकाकरण कराने हेतु भी आग्रह किया । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के कार्यो से प्रभावित होकर श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था द्वारा उन्हें श्री महालक्ष्मी योग प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमावत द्वारा किया गया । कोरोना काल मे विशेष सेवाओं के लिए प्रशांति कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मुकेश कुमावत को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया ।