योगगुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी रिसर्च एक्सीलेंस आवार्ड 2023 से सम्मानित –
अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं एक्सीलेंस अवार्ड समारोह सम्पन्न –
विक्रम विश्व विद्यालय ,महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्व विद्यालय ,अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
रिसर्च / लिटरेचर एक्सिलेंस अवार्ड 2023 तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली का योगदान और अनुसंधान में नवाचार पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 26 मार्च 2023 को अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास अकादेमी, उज्जैन में संपन्न हुई । अपने रिसर्च पेपरों के प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के लिए योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी की अतिथियों द्वारा सराहना करते हुए उन्हें “उज्जैन का गौरव” कहकर संबोधित किया गया एवं
रिसर्च / लिटरेचर एक्सिलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । यह शोध के क्षेत्र में प्रदान किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है । विक्रम वि.वि के कुलपति प्रो.पांडेय ने कहा कि योगगुरु त्रिपाठी ने बहुत कम उम्र में धाराप्रवाह प्रस्तुति करण एवं जनउपयोगी योग रिसर्च पेपर से अपनी अलग पहचान बनाई है एवं उज्जैन को गौरवांवित किया है ।
विक्रम वि.वि. उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि योग के हर क्षेत्र में चाहे वो रिसर्च हो,योग पुस्तको का लेखन हो ,स्वयं हठ योग करना हो या मध्यप्रदेश योग टीम का कोच बनकर प्रदेश को मेडल प्रदान करवाना हो योग गुरु डॉ. त्रिपाठी का योगदान सराहनीय है ।प्रो.प्रेमलता चुटैल ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा योग के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से डॉ. त्रिपाठी ने अनेक विदेशी जनमानस को भी रोगो से मुक्त कर “वसुधैव कुटुंबकम् ” को चरितार्थ किया है ।
कार्यक्रम में अतिथि भारतीय उच्चायोग सुवा फिजी के वरिष्ठ अधिकारी श्री आशुतोष द्विवेदी,
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडेय, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के विभागाध्यक्ष प्रो.उमापति दीक्षित ,महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. सी जी विजय कुमार मेनन,विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो.प्रेमलता चुटैल डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा, प्रो.जगदीश चंद्र शर्मा, प्रो.दीनदयाल बेदिया, डॉ .शुभम शर्मा, एवं अक्षरवार्ता शोध पत्रिका के संपादक डॉ .मोहन बैरागी ,और डॉ तुलसीदास परोहा आदि उपस्थित थे ।
देश भर से आए शोध पत्र प्रस्तोताओं ने अपने आलेखों का वाचन किया। जिनमे प्रमुख रूप से डॉ बुद्धिप्रकाश (कोटा),डॉ .अरुणा सर्राफ, डॉ कृष्णा जोशी(इंदौर)श्री अनिल तिवारी (भोपाल), योगगुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी, डॉ.परीक्षित लायेक(कोडरमा झारखंड ), डॉ. आशुतोष मिश्रा (हिमाचल प्रदे, वनजा तनया नायक (तिरुपति) डॉ ललित कुमार सिंह (दिल्ली), डॉ भावनासिंह (लखनऊ) , देवांशु द्विवेदी (भोपाल) आदि सम्मिलित थे।